50 करोड़ रुपये बिजली का बिल है बकाया, बैरिया में बिजली विभाग करेगी वसूली, नही देने पर कटेगा कनेक्शन होगा एफआईआर
बलिया : विद्युत उपखंड बैरिया के उपभोक्ताओं पर लगभग 50 करोड़ रुपये का विद्युत बिल बकाया है अगर बकायेदार विद्युत बिल नही जमा करते है तो उनका कनेक्शन काटने के साथ ही उनपर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए उपखंड अधिकारी बैरिया हंसराज यादव ने बताया कि अकेले बैरिया व रानीगंज के विद्युत उपभोक्ताओं पर 30 करोड़ रुपये की बकायादारी है सभी बकायदारों पर 50 हजार रुपए से अधिक के विद्युत बिल बकाया है अगर यहां के बाकायेदार विद्युत बिल नहीं जमा करते हैं तो सर्वप्रथम बैरिया व रानीगंज के विद्युत बकायेदारों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। उपखंड अधिकारी ने स्पष्ट किया की प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू हो चुका है पहले बैरिया उसके बाद रानीगंज और उसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा जिसमें मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज करने की सुविधा उपलब्ध है। मीटर रीडरों के मनमानी से उपभोक्ताओं को निजात मिल जाएगा बैरिया उपखंड में कुल 30 हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है।
By- Dhiraj Singh
No comments