संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का नाले में मिला शव,सनसनी
गड़वार(बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के नरांव गांव के नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिला।जिससे गांव में सनसनी फैल गई।मिली जानकारी के अनुसार नरांव गांव निवासी राम गोविंद मौर्य उम्र (48) वर्ष रविवार को सुबह शौच करने के लिए नरांव गांव के चोरवा के बारी के बह की तरफ गए थे। ग्रामीण भी जब उधर गए तो देखा कि राम गोविंद मौर्य का शव चोरवा के बारी के बह में दिखाई दिया।शव देखने के बाद ग्रामीण शोरगुल मचाये और पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।पुलिस का कहना है कि मौत की स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। बताते चले कि मृतक राम गोविंद मौर्य घर पर रहकर खेती-बाड़ी का काम करते थे। मृतक के तीन पुत्रों में दो पुत्र बाहर में रहकर प्राइवेट काम करते है। मृतक की पत्नी का निधन एक दशक पूर्व हो गया था।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय
No comments