Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ससुराल में आये युवक का बहेरा नाले में गिरने से मौत, कोहराम

 




मनियर, बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के मनियर परशुराम स्थान के पीछे बहेरा नाला में मंगलवार की रात में एक युवक पुल से नीचे लबालब पानी में गिर गया। उसको गिरते देखकर कुछ युवक नाले में कूद कर पानी से बाहर निकालने का प्रयास किया तब तक लाइट कट गई। अंधेरा होने के वजह से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था ।उसके बाद किसी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 9:30 बजे रात में जाल एवं नाव के सहारे उसे पानी से बाहर निकाला तथा लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचे ।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर  पर पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बलिया भेज दिया ।युवक के बारे में बताया जा रहा है कि दीनानाथ राजभर उम्र 36 वर्ष पुत्र विक्रम राजभर निवासी डकिनीगंज थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया अपने ससुराल मनियर थाना क्षेत्र के मनियर कम्युनिस्ट मोहल्ला निवासी दीनदयाल राजभर के घर आया था ।अपने ससुराल से वह बाजार में परशुराम स्थान के पीछे पुलिया पर जाकर बैठा हुआ था कि पुल के नीचे बहेरा नाला में गिर गया। उसकी पत्नी पूनम देवी मायके में ही थी । वह पति की लंबी उम्र, सुख, समृद्धि, व अखण्ड सौभाग्यवती एवं सुहाग की कुशलता के लिए तीज व्रत रखी थी लेकिन तीज व्रत के ही दिन उसकी मांग का सिंदूर उजड़ गया।बताया जाता है कि उसके दो पुत्र अमन13 वर्ष एवं यश9 वर्ष के हैं। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थाना प्रभारी मनियर कौशल कुमार पाठक ने बताया कि युवक की पत्नी पूनम देवी ने तहरीर दिया था कि बहेरा नाले में मेरे पति के गिरने से मौत हो गई है।शव को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस बलिया भेज दिया गया है।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments