Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पशुओं में फैल रही लंम्पी जैसी संक्रामक बीमारी पशुपालकों में दहशत




मनियर, बलिया। क्षेत्र में पशुओं को एक नई संक्रामक बिमारी फैलने से पशुपालकों में हड़कंप मचा हुआ है। 

पशुपालकों के मुताबिक पशुओं के पूरे शरीर पर गोल गोल के पहले निशान होकर वह फोड़े का रूप अख्तियार कर लें रहा है। जिसके चलते पशु चारा पानी खाना बंद कर दें रहे हैं। और सुखते  जा रहे हैं जिससे अधिकतर पशुओं की मौत हो जा रही है। पशुपालक इधर उधर भटक कर प्राइवेट पशु चिकित्सकों से सलाह ले रहे हैं  दवा चलाते चलाते पशुओं की मौत हो जा रही है। पशुपालक गंगापुर निवासी राणा प्रताप तिवारी की तीन गाय, लव सिंह कि एक गाय, विक्रमपुर दक्षिण निवासी लल्लन यादव की दो गाय, गंगापुर निवासी गुड्डू सिंह की एक गाय, उपेन्द्र पाठक की एक गाय संक्रमण के चलते जीवन मौत से जूझ रही है। पशुपालकों की मानें तो इलाज करने आ रहे पशु चिकित्सक लम्पी बिमारी का दावा करते हुए इलाज कर रहे हैं। लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही है। चिकित्सकों द्वारा पशुपालकों को सांत्वना दी जा रही है कि जल्द ही टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में पशु चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश कुमार यादव के अनुसार पशुओं के शरीर पर नोडल जैसी स्थिति बन रही है। लक्षण कुछ हद तक लम्पी बिमारी से मिलता जुलता है। विभाग द्वारा इस पर अभियान चलाया जा रहा है। रोग की बारिकी से जांच व टीकाकरण अभियान शुरू है।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments