Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने बिखेरा जलवा, रातभर झूमते रहे श्रोता

 



मनियर, बलिया । श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर मनियर बस स्टैंड पर गुरुवार की रात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आयोजक दिनेश कुमार यादव द्वारा किया गया किया गया था ।कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सहतवार नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू रहे ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में बलिया के गायक कमलेश देहाती तथा बिहार की गायिका मनीष राज ने एक से एक बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। दर्शकों की काफी भीड़ रहीं दोनों गायकों ने अपनी गायन की शुरुआत गणेश वंदना से शुरू किया। उसके बाद एक दूसरे पर व्यंग्य किया गया ।कार्यक्रम में दोनों गायक एक दूसरे पर व्यंग्य के साथ  हंसी ठिठोली करते रहे तथा दर्शकों का मनोरंजन करते रहे ।कार्यक्रम करीब 10 बजे शुरू हुआ जो 3:00 बजे भोर तक चला ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे नीरज सिंह गुड्डू ने कहा कि प्रति वर्ष यह कार्यक्रम होता है और हमेशा मैं कार्यक्रम का उद्घाटन करता हूं ।मेरा प्रयास रहेगा कि हमेशा चलता रहे मैं हर समय मदद के लिए 24 घंटा उपलब्ध रहता हूं ।कार्यक्रम के आयोजन कर्ता दिनेश यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए पुलिस बल भी मुस्तैद रही।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments