बैरिया बाजार से प्रीपेड स्मार्ट विद्युत मीटर लगाने का हुआ शुभारंभ, बैरिया सब डिवीजन में तीन महीने में लगेगा 30 हजार विद्युत उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर
बलिया : विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के बैरिया सब डिवीजन में विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी हंसराज यादव के नेतृत्व में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुक्रवार से शुरू हुआ बैरिया के डाक बंगला रोड मोहल्ले के सुरेश चंद्र मौर्य के घर पहला प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया गया। मौके पर ही मौजूद स्मार्ट मीटर के हेड अभिषेक राणा ने बताया ऊर्जावान ऐप के जरिये पैसा जमा कर स्वतः अपना स्मार्ट मीटर रिचार्ज किया जा सकता हैं वही मैनुअल रीडिंग, गलत बिल व मीटर रीडरों के मनमानी से उपभोक्ताओं को पूरी तरह से निजात मिल जाएगी। शुक्रवार को प्रीपेड स्मार्ट मीटर 50 से अधिक घरों में लगा दिया गया।
उपखंड अधिकारी हंसराज यादव ने बताया कि बैरिया सब डिवीजन के कुल 30 हजार विद्युत कनेक्शन धारियों के घरों में तीन महीने के भीतर प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
मीटर लगाने के कार्य मे नोडल अधिकारी अरविंद सिंह, अमरनाथ मौर्य, ओमप्रकाश सिंह, शिवप्रताप सिंह, आशुतोष तिवारी, कमलेश सहित आधा दर्जन कर्मचारी शामिल रहें। कर्मचारियों ने बताया कि पहले बैरिया बाजार व रानीगंज बाजार में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा किया जाएगा।
By- Dhiraj Singh
No comments