गधे को बाढ़ के पानी से निकालने गए गधा पालक डूबे बाढ़ के पानी मे, मौत की आशंका
बलिया : गंगा के बाढ़ पानी में बह रहे अपने गधे को बचाने में गधा पालक डूबा। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी बैरिया आलोक प्रताप सिंह ने शव को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ के जवानों को मौके पर बुलाकर बाढ़ के पानी में उतारा।
क्षेत्र के जगदेंवा डाही (नगर पंचायत बैरिया) निवासी लाल बहादुर रजक 46 वर्ष अपने गधे को चरने के लिए टेंगरही बंधे पर छोड़ा था। चरते-चरते गधा बंधे के नीचे उतरकर गंगा के बाढ़ के पानी में बहने लगा। उसे बचाने के लिए लाल बहादुर रजक गंगा के बाढ़ के पानी में उतर गए, और तेज धारा में बहते हुए गहरे पानी में जाकर डूब गए। गधा तो बच गया, किंतु लाल बहादुर बाढ़ के पानी में डूब गए। समाचार लिखे जाने तक लाल बहादुर रजक का शव एनडीआरएफ के जवानों को नहीं मिल पाया था। मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी बैरिया आलोक प्रताप सिंह की उपस्थिति में देर शाम तक शव को ढूंढने में एनडीआरएफ के जवान लगे हुए थे।
By- Dhiraj Singh
No comments