Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बार बार हाई टेंशन के तार टूटकर गिरने व बिजली बाधित होने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 




बलिया : बार बार हाई टेंशन के तार टूटकर गिरने से बिजली बाधित होने व संभावित दुर्घटना के मद्देनजर बीबी टोला, मानिक छपरा, मिर्जापुर के सैकड़ो उपभोक्ता तालाबंदी के लिए विद्युत उपकेंद्र बैरिया पर सोमवार को पहुंचे किंतु वहां जेई, एसडीओ सहित कोई भी कर्मचारी व अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था फलस्वरुप वार्ता नहीं हो पाई। वहां संविदा के कर्मियों ने समझाया कि आप लोग एसडीओ व जेई से बात करके ही कोई कदम उठाए इसके बाद सभी युवक नारेबाजी करते हुए बैरिया तहसील में चले गए और उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मांग की कि मिर्जापुर, मानिक छपरा व बीवी टोला के जर्जर हाई टेंशन के तार बदलाया जाए क्योंकि रोज यह तार टूटकर जमीन पर गिर रहा है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो जा रही है ।युवकों ने आरोप लगाया कि बार-बार कहने के बावजूद अवर अभियंता मनोज वर्मा हम लोगों की बातों को नहीं सुन रहे हैं। युवाओं का कहना है कि इस प्रकरण पर 2 दिन के भीतर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग विद्युत उपकेंद्र बैरिया पर ताला बंद कर पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित कर देंगे। उप जिलाधिकारी आलोक प्रताप सिंह ने संबंधित ज्ञापन को उच्च अधिकारियों को भिजवाने और इस संदर्भ में उचित कार्रवाई के लिए अधिशासी अभियंता व अधीक्षण अभियंता से बात करने का आशवासन दिया। 

उक्त ज्ञापन देने वालों में वीरेंद्र प्रसाद मौर्य, रवि वर्मा, रंजीत वर्मा, विजय बहादुर वर्मा, मैनेजर वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, पिंटू वर्मा व राम आशीष ,वर्मा सहित दर्जनों लोग शामिल थे।



By- Dhiraj Singh

No comments