Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण दर्जनों गांव घिरे बाढ़ के पानी मे, बाढ़ पीड़ितों व मवेशियों की बढ़ी मुश्किलें

 




बलिया : गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण रामपुर कोरड़हा, भवन टोला, भगवान टोला, पांडेयपुर, मिश्र गिरी के मठिया, चिंतामन राय के टोला सहित एक दर्जन गांव गंगा के बाढ़ के पानी मे घिर गए हैं जिससे इन गांवों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

गंगा उस पार चक्की नौरंगा, नौरंगा, भगवानपुर, भुवाल छपरा, उदई छपरा के डेरा आदि गांवों गांवो के लोगों के घरों में गंगा के बाढ़ का पानी घुस गया हैं। जिससे लोगों की कठिनाई काफी बढ़ गई है। चक्की नौरंगा गांव निवासी संतोष ठाकुर, अजय चौधरी, संजय कुमार, सतीश चौधरी सहित दर्जनों लोगों नव बताया कि बाढ़ से दिनों दिन स्थिति भयावह होती जा रही हैं। सबसे अधिक परेशानी पशु चारा को लेकर है हम लोगों ने एसडीएम से पशु चारा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। उन्होंने आश्वासन भी दिया है किन्तु अभी तक पशु चारा का इंतजार नही हो पाया है। इन गांवों की बिजली सप्लाई काट दिए जाने से परेशानी और बढ़ गई है।



सरकार बाढ़ पीड़ितों को हर जरूरी सहायता उपलब्ध कराएगी


बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सरकारी सहायता पहुंचाने के लिए सरकार कटिबंध है बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए 13 नौकाएं लगाई गई हैं जिसमे 7 मोटर चालित व 6 पतवार से चलने वाली । नौरंगा व उसपार के अन्य गांवो के लिए छह नावे लगा दी गई शेष 7 नौकाएं इस पार के गांवो में लगाई गई हैं आज इस पार के गांव को खाद्यान्न व अन्य जरूरी सामान दूबेछपरा बाढ़ राहत केंद्र से वितरित किया जाएगा। वही एक दो दिनों में उस पार के गांवों में भी खाद्यान वितरित कर दिया। कुल 17 मकान गंगा के कटान से घिरे है 13 लोगों को एक लाख 20 हजार रुपये प्रति मकान भुगतान कर दिया गया है चार लोगों का आधार कार्ड पैनकार्ड व पासबुक नही मिल पाने के कारण नही हो पाया उनका भी भुगतान जल्द कर दिया जाएगा। भूषा के लिए शासन को पत्र भेजा गया हैं।



By- Dhiraj Singh

No comments