Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लोकधाम ठेकहा विद्युत उपकेंद्र के धतुरी टोला सहित इन 18 गांवों की बिजली 36 घंटो से ठप




बलिया : लोकधाम ठेकहा विद्युत उपकेंद्र अन्तर्गत मठिया फीडर के 18 गाँव मे पिछले 36 घंटो से विद्युत आपूर्ति ठप है जिसके कारण लोगों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही हैं।  बिजली के अभाव में लोगों के मोबाईल फोन, इन्वर्टर बन्द हो गए है। आरओ के नही चलने के कारण लोग दूषित पानी पी रहे है आटा चक्की व साइबर कैफे भी बन्द हो गए हैं।

विद्युतकर्मियों ने बताया कि शनिवार की शाम चकिया गांव के पास 33 हजार वोल्ट के तार टूट जाने के कारण पूरे क्षेत्र में बिजली गुल हो गई थी रविवार की शाम उसे ठीक किया गया तो टोला शिवनराय के पास 11 हजार वोल्ट का तार टूट गया जिसे लोकधाम ठेकहा के मठिया फीडर अंतर्गत कर्णछपरा, मठ योगेंद्र गिरी, डोमन टोला, प्रीतम छपरा, टोला सेवक राय, धतुरी टोला सहित कुल डेढ़ दर्जन गांवों की बिजली गायब की गायब ही रह गई। एसएसओ संतोष तिवारी ने बताया कि बारिश बन्द होने के बाद टूटे तार को जोड़कर सप्लाई चालू की जाएगी।



By- Dhiraj Singh

No comments