बाढ़ पीड़ितों को किसी भी प्रकार की सहयोग व सहायता की जरूरत पड़े तो उन्हें तत्काल मैं अपनी तरफ से सहायता उपलब्ध कराऊंगा : सूर्यभान सिंह
बलिया : जयप्रकाश नगर निवासी समाजसेवी सूर्यभान सिंह बाढ़ पीड़ितों से आग्रह किया है कि उन्हें किसी भी प्रकार की सहयोग व सहायता की जरूरत पड़े तो उन्हें तत्काल मैं अपनी तरफ से सहायता उपलब्ध कराऊंगा ।
श्रीसिंह ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि सभी तरह के सहयोग के लिए सरकार पर निर्भर रहना उचित नही है। प्रदेश बहुत बड़ा है और सरकार को पूरे प्रदेश की व्यवस्था देखनी है संपन्न लोगों को चाहिए कि वह बाढ़ पीड़ितों की मदद में हाथ बढ़ाएं उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिनों से गंगा उस पार नौरंगा के बाढ़ पीड़ितों को दोनो टाइम दिन और रात सम्मान के साथ मैं भोजन करवा रहा हूँ और जहां भी भोजन, जनरेटर, नाव, दवाइयां जिस चीज की भी जरूरत हो आप मुझे फोन कीजिये मैं तत्काल उपलब्ध कराऊंगा। सूर्यभान सिंह जनप्रतिनिधियों और विभिन्न पार्टियों से टिकट लेकर एमएलए बनने का चाह रखने वाले लोगों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इन लोगों को जनता जनार्दन के दुख दर्द से कुछ भी नही लेना देना है। सभी टिकटार्थी सम्पन्न है चाहे तो बाढ़ पीड़ितों की मदद कर सकते हैं किंतु उन्हें ऐसा नहीं करना है उन्हें जनता से सिर्फ वोट चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं मेरा उद्देश्य जनता जनार्दन को सेवा करना है।
By- Dhiraj Singh
No comments