भारी वर्षा के बावजूद बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने भगवान शिव का किया जलाभिषेक
रेवती (बलिया) : सावन के अंतिम सोमवार को भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने नगर के बड़ी बाजार शिवाला, मठिया बाजार चंद्रमौली महादेव, उत्तर टोला बुढ़वा शिव मंदिर, महादेव स्थान, दह ताल से सटे मौनी बाबा शिव मंदिर,बस स्टैंड आदि आदि शिव मंदिरों पर जलाभिषेक किया । मां काली का पूजा का दिन होने से नगर के भटवलिया मुहल्ले में स्थित मां काली मंदिर में दर्शन पूजन के लिए महिलाओं का दिन भर तांता लगा रहा।
पुनीत केशरी
No comments