सामूहिक बहरवार पूजा का निकली गई कलश यात्रा
मनियर, बलिया । सावनी काली माई का बहरवार पूजा का जुलूस सोमवार के दिन करीब 12:00 दिन में गुदरी बाजार मनियर से निकाला जो देवापुर, बसस्टैंड, थाना होते हुए चांदू पाकड़ चौराहा,शिव मंदिर से घूम कर फिर चांदू पाकड़ होते हुए हॉस्पिटल, परशुराम स्थान, मनियर उत्तर टोला, पुराना कोऑपरेटिव बैंक चौराहा होते हुए नवका ब्रह्म स्थित काली माई के स्थान पर पहुंचा। पूजा पाठ करने के बाद जुलूस समाप्त हुआ। जुलूस में महिलाएं कलश में जल भरकर भ्रमण की। इसमें काफी संख्या में महिला पुरुष युवक युवतियां शामिल रहे ।जुलूस में ऊंट के अतिरिक्त देवी देवताओं की झांकियां शोभा बढ़ा रहे थे। सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है इसके बावजूद भी जुलूस में आस्था का सैलाब देखने को मिला।बतातें चलें कि बरसों से काली माई के बहरवार पूजा का आयोजन परंपरागत रूप से किया जाता है।पूजा का नेतृत्व शिवजी गुप्ता कर रहे थे ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments