सावन मास के अंतिम सोमवारी को बड़ी दास की मठिया पर हुआ भव्य भंडारे का आयोजन
मनियर, बलिया । सावन मास के चौथे सोमवारी के दिन भी भूमि विकास बैंक बांसडीह के चेयरमैन /नगर पंचायत मनियर के चेयरमैन प्रतिनिधि कुंवर विजय सिंह पप्पू के तरफ से चांदू पाकड़ स्थित राम जानकी मंदिर बांड़ी दास के मठिया में भब्य भंडारे का आयोजन किया गया विधि विधान से पुजा अर्चना के बाद करीब एक बजे दिन के बाद किया भण्डारा सुरु किया गया। वहां के पुजारी ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाया इसके बाद लोगों ने भंडारे के प्रसाद चखा। भंडारे की शुरुआत जय श्री राम, हर हर महादेव आदि जयकारे से शुरू किया गया। मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा। बताते चलें कि कुंवर विजय सिंह पप्पू के तरफ से सावन मास के हर सोमवारी पर इस साल भंडारे का आयोजन किया गया है। प्रथम एवं द्वितीय सोमवारी पर मनियर के परशुराम स्थान तीसरी सोमवारी पर उनके आवास स्थित बिहारी जी के मंदिर पर एवं चौथे सोमवारी को बांड़ी दास के मठिया स्थित ठाकुरबाड़ी में भंडारे का आयोजन किया गया । चौथे व अन्तिम सोमवारी के दिन हर मन्दिरों पर काफी भीड़ रही। सुबह से पुलिस भी सतर्क रही। इस आयोजन में कुंवर विजय सिंह पप्पू, श्रीनिवास मिश्र,पूर्व प्रधान हृदय सिंह ,योगेंद्र सिंह , सीतांशु गुप्ता, मोहन गुप्ता,ब्लॉक प्रमुख पति गोपाल सोनी, समाजसेवी राजू सिंह, विनय सिंह, शुभम प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह, छोटू सिंह ,पारस गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments