विवाहिता के साथ मारपीट, पति, ससुर, देवर सहित आधा दर्जन लोगों पर एफआईआर
बलिया : मुकदमे के सुलह को लेकर विवाहिता के साथ जमकर हुई मारपीट महिला ने पति समेत छह लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा पुलिस कर रही मामले कि जांच।
बैरिया थाना अंतर्गत ठेकहा गांव निवासी रानी देवी ने तहरीर देकर अपने पति अजय सिंह, देवर अमन सिंह, भोलू सिंह, जितेंद्र सिंह, ससुर रामनाथ सिंह, अंकित सिंह पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि पुराने मुकदमे की सुलह के लिए उक्त लोगों द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई और हत्या के नियत से मेरे ऊपर हमला किया गया। चौकी इंचार्ज चाँददीयर श्यामप्रकाश मिश्र ने बताया कि सम्बन्धित लोगों पर धारा 191 (2), 115 (2), 351 (3), 351 (4) व 110 बीएनएस के तहत प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है।
By- Dhiraj Singh
No comments