थाना परिसर में पत्रकार एवं सर्राफा व्यवसायियों की हुई बैठक
गड़वार (बलिया) थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह की अध्यक्षता में रविवार को थाना परिसर में पत्रकार और सर्राफा व्यवसायियों की बैठक हुई,जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आग्रह किया ताकि अपराधियों पर नजर रखी जा सके। इसके अलावा बैठक में त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने,यातायात व्यवस्था में सुधार और असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई।थाना प्रभारी ने बैठक में शामिल पत्रकारों से भी कई समस्यायों पर विचार विमर्श किया और समस्याओं से निपटने के लिए पत्रकारों की सलाह और सहयोग की बात कही। वहीं पत्रकारों ने भी थाने में अपराधिक घटनाओं को समय से साझा करने की बात कही। बताते चले कि ग्रापए के प्रदेश संरक्षक सौरभ कुमार ने बीते दिनों पुलिस अधीक्षक से मिलकर पत्रकार व पुलिस के बीच प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को पत्रकार-पुलिस की बैठक कराने को लेकर पत्रक दिया था। इस अवसर पर ग्रापए के प्रदेश संरक्षक सौरभ कुमार,चौकी प्रभारी रतसर पवन कुमार,चौकी प्रभारी ताखा महेन्द्र यादव सहित गड़वार थाना क्षेत्र के समस्त पत्रकार मौजूद रहे।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय
No comments