रेवती नगर क्षेत्र में हर्षोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस
रेवती (बलिया) नगर क्षेत्र के सरकारी व अर्घ सरकारी संस्थाओं पर पूरे हर्षोल्लास व समारोह पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। नगर पंचायत कार्यालय व आरएन पब्लिक स्कूल पर नगर पंचायत की चेयरमैन जयश्री पांडेय, ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ शकील अहमद, गोपाल जी महाविद्यालय व मेमोरियल स्कूल पर प्रबंधक अशोक कुमार श्रीवास्तव, मनस्थली एजुकेशन सेंटर पर डारेक्टर सुदेश उपाध्याय, शेमुषि विद्यापीठ पर विद्यालय के वाईस चेयरमैन अभिषेक तिवारी, साई पब्लिक स्कूल पर प्रबंधक राम प्रवेश पांडेय, नवजीवन पब्लिक स्कूल पर नंदलाल केशरी, राजा शिशु शिक्षा निकेतन पर डा. एस बी यादव, सीएससी पर डा. प्रवीण कुमार,थाना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र, गायघाट पंचायत भवन पर प्रधान आशुतोष सिंह लालू, गुल प्रभा फिलिंग स्टेशन गायघाट पर समाजसेवी संजय सिंह, चौबे छपरा पंचायत भवन पर प्रधान विरेश तिवारी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
पुनीत केशरी
No comments