खुली व्यवस्था की पोल: एमबीएस अस्पताल की ओपीडी व इमरजेंसी में दो फीट पानी, सेवाएं ठप
ज्ञानपुर। जिले में शुक्रवार सुबह हुई तेज बारिश ने प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोल दी। महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय (एमबीएस) की ओपीडी और इमरजेंसी विभाग में दो फीट तक पानी भर गया। हालत इतनी बिगड़ गई कि अस्पताल की ओपीडी को स्थगित कर मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजना पड़ा। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज भी पानी के बीच परेशान रहे। पंप लगाकर पानी निकाला गया, तब जाकर स्थिति कुछ सामान्य हुई।
अस्पताल में प्रतिदिन 700-800 मरीज ओपीडी में और 20-30 मरीज इमरजेंसी में पहुंचते हैं। शुक्रवार सुबह तीन से चार घंटे तक लगातार बारिश हुई, जिसमें शुरुआती एक घंटे में जोरदार पानी बरसा। इससे अस्पताल के सभी भवन जलमग्न हो गए। वहीं स्टेशन रोड पर शिव टॉकीज से मुल्ला तालाब तक पूरी सड़क पानी में डूबी रही।
नगर के घमहापुर मोहल्ले में करंट उतरने से एक गाय की मौत हो गई। निचले इलाकों में घुटने तक पानी लगने से लोगों का निकलना दूभर हो गया।
---
ग्रामीण इलाकों में भी भारी जलभराव
बारिश के बाद महराजगंज, सारीपुर, चेरापुर, नारायणपुर, रतना, ठेकीपुर सहित कई गांवों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे करीब 10 हजार लोग प्रभावित हुए। खमरिया नगर को जोड़ने वाले चार प्रमुख मार्ग जलमग्न रहे। गिराई पावर हाउस क्षेत्र की सर्विस लेन भी पानी में डूबी रही।
---
बिजली आपूर्ति भी बाधित
बारिश के कारण ठठरा फीडर से जुड़े कई गांवों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई, जिससे लगभग 15 हजार लोग प्रभावित रहे। ज्ञानपुर के लखनो गांव में बृहस्पतिवार शाम से ही बिजली गुल रही।
---
मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल के अनुसार, बीते 24 घंटे में 42 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिन का तापमान 29 डिग्री और रात का तापमान 26.3 डिग्री रहा। आने वाले दिनों में बारिश की संभावना बनी हुई है।
---
अस्पताल प्रशासन का बयान
सीएमएस आरआर मौर्या ने बताया कि मरीजों की सहूलियत के लिए उन्हें सीएचसी शिफ्ट किया गया और पंप से पानी निकाला गया। स्थायी समाधान के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, लेकिन नगर के कमजोर ड्रेनेज सिस्टम के चलते हर साल यही स्थिति बनती है।
डेस्क
No comments