दो रेलवे लाइनों के बीच मिला अज्ञात युवक का शव
मिर्जापुर। गैपुरा रेलवे स्टेशन से पूरब, विंध्याचल थाना क्षेत्र के भटेवरा गांव के सामने शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। नई और पुरानी रेल लाइन के बीच झाड़ियों में करीब 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला।
सुबह करीब साढ़े सात बजे ग्रामीणों ने पुलिया के पास डीएफसी लाइन और पुरानी रेल लाइन के बीच शव देखा तो तुरंत अष्टभुजा पुलिस चौकी को सूचना दी। चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश शुरू की।
मृतक ने लाल रंग की टी-शर्ट और काले रंग की पैंट पहनी हुई थी। थानाध्यक्ष विंध्याचल वेद प्रकाश पांडेय के अनुसार, प्रारंभिक जांच में युवक की मौत नई रेल लाइन पर आ रही ट्रेन से टकराने से होने की संभावना है। पुलिस मृतक की पहचान में जुटी हुई है।
डेस्क
No comments