Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डीएम, एसपी ने बाढ़ प्रभावित इलाके का किया निरीक्षण, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर बैरिया में हेलिपैड का किया निरीक्षण

 



बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, पुलिस अधीक्षक डॉ ओमवीर सिंह के साथ क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया । बाढ़ चौकियों का हाल देखा मातहतों को जरूरी निर्देश दिया। अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने मांझी घाट पर रेलवे पुल के पास सरयू नदी के धारा से कटते एप्रोच, बीएसटी बंधे से बाहर बसें  घुरि टोला, रामेश्वर टोला, भवन टोला, रामपुर कोडरहा आदि गांवों को बाढ़ की स्थिति को देखकर और मातहतों से बाढ़ पीड़ितों को हर जरूरी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने चाँददीयर में एनएच 31 पर उस स्थान को भी देखा जहां तीन दिन पहले बाढ़ के पानी का रिसाव हो रहा था। चाँददीयर में बाढ़ राहत केंद्र पर तैनात कर्मियों से जिलाधिकारी बातचीत की और उनसे कहा कि मानवीय सेवा का मिसाल आपलोग कायम करें। जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी व एसपी के अलावा उपजिलाधिकारी आलोक प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम कुरैसी बैरिया व मुरलीछपरा के खंडविकास अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस बल व अन्य मातहत मौजूद रहे।




मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हेलिपैड का किया निरीक्षण


बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के संभावना के मद्देनजर बैरिया के बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इण्टर कालेज के मैदान में पहले से बने हेलीपैड का निरीक्षण किया इस मैदान में लोहे का पोल लगाकर लाइट लगवाने के कारण हेलीकॉप्टर के उतरने में असुविधा की आशंका जताई जिसपर मौके पर मौजूद खंड विकास अधिकारी बैरिया एके सिंह उक्त खंभा व लाइट वहा से हटवा देने का भरोसा जिलाधिकारी को दिया। मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी बैरिया आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि इस हेलीपैड के अलावा अन्य विकल्पों को देखा जा रहा है जहाँ बेहतर सुविधा होंगी मुख्यमंत्री जी का वही हेलिकॉप्टर उतरेगा।



By- Dhiraj Singh

No comments