Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दुस्साहस : रेगुलेटर का फाटक खोल रहे थे अराजकतत्व, युवक के शोर मचाने पर जुटे ग्रामीण, भागे आरोपी




बलिया : बकुल्हा -संसार टोला- टेंगरही तटबन्ध पर संसार टोला के पास बने रेगुलेटर का कतिपय युवकों द्वारा मंगलवार की रेगुलेटर का फाटक खोलने का असफल प्रयास किया गया यह तो संयोग ही अच्छा था कि जिस समय रिंच पिलास लेकर युवक फाटक खोल रहे थे कि एक युवक ने उन्हें देख लिया और शोर मचाना शुरू किया। जिससे ग्रामीण दौड़ कर आ गए तबतक सभी युवक मौके से भाग खड़े हुए। अगर इस रेगुलेटर का फाटक खुल जाता तो लक्ष्मण छपरा, शोभा छपरा, मठ छज्जूगिरी, धतुरी टोला, श्रीपतिपुर, रामनगर, दलन छपरा, दोकटी के दियारे में बंधे के भीतर बोई गई सैकड़ो एकड़ खरीफ की फसल जलमग्न हो जाती। ग्रामीणों की माने तो मछली के ठेकेदारों द्वारा पूर्व में ऐसा कराया गया था आशंका है कि उन्ही लोगों ने युवकों को भेज कर रेगुलेटर का फाटक खुलवाने के प्रयास किया होगा। ग्रामीणों ने बाढ़ का पानी खत्म होने तक इस रेगुलेटर पर रात में पुलिस की तैनाती की मांग की है।



By- Dhiraj Singh

No comments