बलिया के इस प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सड़क पर जलजमाव से ग्रामीण परेशान, जिम्मेदार मौन
बलिया : सोनबरसा- रामपुर कोडरहा- बिहार बार्डर मार्ग पर दलनछपरा पकड़ीतर व दलन छपरा मवेशी खाना पर जलजमाव से ग्रामीणों के साथ साथ स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चों को भारी असुविधा हो रही हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित इस सड़क पर महीनों से जल जमाव होने के कारण दलनछपरा, रामपुर कोडरहा, श्रीपतिपुर, दूबे टोला, वाजिदपुर, दोकटी आदि गांवों के लोगों को असुविधा झेलनी पड़ रही हैं। इस सड़क पर बड़ी संख्या में मवेशियों के आने जाने से यह सड़क कीचड़ से सनी रहती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए कई बार ग्राम प्रधान उस वार्ड के जिला पंचायत सदस्य व विधायक जयप्रकाश अंचल से आग्रह किया गया किन्तु कोई कार्यवाई नही हुई। फलस्वरुप लोगों को असुविधा झेलनी पड़ रही हैं। इस संदर्भ में विधायक जयप्रकाश अंचल से पूछने पर बताया कि आज ही मामला मेरे संज्ञान में आया है इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल प्रयास करूंगा।
By- Dhiraj Singh
No comments