Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिलाधिकारी ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, बैंकों को आवेदन निस्तारण में तेजी लाने के दिए निर्देश




बलिया। जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति/ जिला स्तरीय विशेष परामर्शदात्री उप समिति माह जून तिमाही बैठक जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित हुई। जिसमें किसान क्रेडिट कार्ड फसली/पशुपालन/मत्स्य पालन की प्रगति, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, एनआरएल एम योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह को ऋण, कृषि अवसंरचना निधि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की प्रगति, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, एन0पी0ए0 की स्थिति, सामाजिक उत्थान एवं प्रशिक्षण संरचना की प्रगति, वित्तीय साक्षरता और ऋण परामर्श केंद्र एवं डिजिटल पेमेंट की समीक्षा की गई। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड हेतु वार्षिक लक्ष्य 143645 के सापेक्ष 30 जून 2025 तक 26688 नए/नवीनीकरण किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं। मत्स्य पालन हेतु बैंकों द्वारा 28 आवेदन पत्रों पर रुपए 25 लाख स्वीकृत/वितरण किया गया है।मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में लक्ष्य 1700 के सापेक्ष 2117 आवेदन बैंकों को भेजा गया हैं जिसमें बैंक द्वारा 634 आवेदन पत्रों पर रुपए 2514.30 लाख की धनराशि स्वीकृत एवं 594 लाभार्थियों को रुपया 2372.20 लाख का ऋण वितरण किया जा चुका है तथा संपूर्ण प्रदेश में ऋण वितरण में 20वा स्थान है। मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में जनपद का कुल लक्ष्य 04 इकाई के सापेक्ष अब तक बैंकों में 08 आवेदन प्रेषित है जिसमें एक लाभार्थी को रुपए 02 लाख का ऋण वितरित किया गया है। 


जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को सख्त निर्देश दिए कि इन सभी योजनाओं के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण यथाशीघ्र करें तथा इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक ऋण स्वीकृत एवं वितरण किए जाएं ताकि जनपद में ऋण के मामलों में रैंकिंग अच्छी हो। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी एवं जिले के समस्त बैंकों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।



By- Dhiraj Singh

No comments