यशोदा मिष्ठान भंडार का सपा विधायक संग्राम सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन
गड़वार (बलिया) कस्बा स्थित त्रिकालपुर मोड़-हनुमान मंदिर के बीच एचडीएफसी बैंक के उपरी तल पर बुधवार को यशोदा मिष्ठान भंडार का समाजवादी पार्टी के फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव ने फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने दुकान संचालक को बधाई दी। इस अवसर पर संग्राम सिंह यादव ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए व्यापार बढ़ाना जरूरी है। जब तक व्यापार नहीं बढ़ेगा, किसी भी क्षेत्र का विकास संभव नही है। दुकान के संचालक अजय कुमार यादव ने बताया कि हमारे पास अनेक वेरायटी के ताजा केक तत्काल बनाकर दिया जाता है और मेरे पास पार्टी का भी आर्डर लिया जाता है। अजय ने बताया कि दुकान में ग्राहक अपने परिवार के साथ आकर जलपान कर सकते है। दुकान के अन्दर बैठने की पर्याप्त व्यवस्था है। कहा कि ग्राहक भगवान होता है इसलिए गुणवत्ता में मेरे यहां किसी भी प्रकार का समझौता नही है। शुद्ध मिठाई,फास्ट फूड एवं केक हर समय उपलब्ध है। मिठाई एवं केक के लिए लोग मुख्यालय पर जाते थे अब उससे भी अच्छी व्यवस्था,उचित रेट एवं शुद्धता की गारंटी के साथ यहां पर उपलब्ध है।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय
No comments