Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दो गुटों में कहासुनी के बाद मारपीट, चार लोग घायल

 



बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कठौरा घाट पर शनिवार की दोपहर उस समय विवाद हो गया जब अंतिम संस्कार के दौरान दो गांवों के लोग आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट में चार लोग घायल हो गए।


जानकारी के अनुसार, बनहरा गांव के लोग अपने गांव के बच्चन राजभर की मां का दाह संस्कार कर लौट रहे थे। इसी दौरान अमरजीत राजभर व धनंजय राजभर घाट पर ही रुके रहे। लगभग 3:30 बजे भटवाचक गांव के लोग मनसा देवी के अंतिम संस्कार के लिए कठौरा घाट पहुंचे। तभी वहां मौजूद अमरजीत राजभर व उनके साथियों की भटवाचक गांव के शोभन राजभर से कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने पर अमरजीत राजभर व उसके साथियों ने हमला कर दिया, जिसमें चार लोग घायल हो गए।


घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। सभी घायलों को सीएचसी सिकंदरपुर भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन को बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान धीरेन्द्र राजभर, अमलेश राजभर, सुभाष राजभर और इन्द्रजीत राजभर के रूप में हुई है।


फिलहाल पांच लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। तहरीर प्राप्त कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर रजनीश कुमार ने कहा कि पुलिस पूरी तरह सतर्क है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।


By- Dhiraj Singh

No comments