Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रोजगार सेवकों से अतिरिक्त कार्य न लिया जाए इसके विरोध में रोजगार सेवकों ने एपीयो राजेश यादव को ज्ञापन सौंपा

 


मनियर, बलिया। शासन द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत रोजगार सेवकों से जांब से अतिरिक्त कार्य (क्राप सर्वे) कराएं जाने के विरोध में मंगलवार को विकास खंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर एपीओ राजेश कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा।

रोजगार सेवकों की मांग है कि निर्धारित जांब चार्ट के अतिरिक्त अन्य कोई कार्य न लिया जाए। शासन द्वारा ज़ारी शासनादेश में रोजगार सेवकों को क्राप सर्वे में खेतों में जाकर कार्य करना पड़ेगा। वर्तमान में वर्षांत का मौसम होने के चलते जंगली जंतुओं, सर्प, बिच्छू आदि से जानलेवा हमला व संक्रमित बिमारी, प्राकृतिक आपदा में जान गंवानी पड़ सकती है। ऐसी स्थिति में यदि कोई दुर्घटना होती है तो इसके लिए बीमा की भी कोई विशेष व्यवस्था नहीं है। जिसको सहानुभूति पूर्वक विचार कर क्राप सर्वे से रोजगार सेवकों को मुक्त रखा जाए।

इस मौके पर रोजगार सेवक ब्लाक अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष मनोज यादव, मदन यादव, जय प्रकाश राम, जय प्रकाश गुप्ता, दिनेश यादव, हरेराम तिवारी, अनिल कुमार, अनुपम तिवारी, इब्राहिम अंसारी, सुषमा सिंह, पुष्पा यादव, किरन यादव, कुन्ती देवी, संगीता देवी रहे।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments