गेहूं लदा ट्रक पलटने से बाल बाल बचा चालक
रेवती (बलिया) रेवती सहतवार मार्ग पर नगर पंचायत के पानी टंकी के समीप गेहूं लदा ट्रक पलटने से चालक बाल बाल बच गया।
सहतवार से गेहूं लदा ट्रक रेवती की तरफ आ रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे ट्रक को पास देने के चक्कर में ट्रक का बाया साईड का चक्का बिछाई गई पाइप लाइन में धंसने से ट्रक पलट गया। आस पास के लोगों ने ट्रक का आगे का शीशा तोड़ कर चालक छोटेलाल यादव निवासी गांव बड़की सेरिया को बाहर निकाला ।
पुनीत केशरी
No comments