बुढ़वा ब्रह्म बाबा के स्थान पर हरियाली श्रृंगार उत्सव सप्त दिवसीय अभिषेकात्मक यज्ञ हुआ शुभारंभ
मनियर, बलिया। सत्तकु ब्रम्हा बाबा (बुढ़वा ब्रह्म बाबा) के स्थान पर हरियाली श्रृंगार उत्सव सप्त दिवसीय अभिषेकात्मक यज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। बुढ़वा ब्रम्हा बाबा जी महाराज एवं समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा ने सुबह सरयू नदी के पावन तट से कलश में जल लिया व पूरे गांव में भ्रमण के बाद यज्ञ मंडप पर पहुंचे कलश यात्रा के दौरान भारी मात्रा में नर नारी एवं बच्चे हाथ में सिर पर कलश लिए हुए पूरे गांव में भ्रमण कर जयकारा लगाते रहे जुलूस में हाथी घोड़े ऊट शोभा बढ़ा रही थी। यज्ञाचार्य ने मंत्रोचार के साथ व गगन भेदी नारों के साथ यज्ञ की शुरुआत कराई । बता दे की यह यज्ञ में 1 अगस्त को कलश यात्रा, शोभा यात्रा व मण्डप प्रवेश, 7 अगस्त को पूर्णाहुति एवं भंडारा, 8 अगस्त को हरियाली श्रीगार का आयोजन है इस यज्ञ के कथा व्यास आचार्य पंडित धनंजय गर्ग जी है जो शांय पांच बजे से समाप्ति तक अपने अमृतवाणी प्रबचन करेंगे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments