Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नहर में मिला डॉक्टर का शव, झंडारोहण के बाद स्कूटी से हुए थे रवाना – इलाके में मचा हड़कंप

 







गाजीपुर। स्वतंत्रता दिवस के दिन गाजीपुर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवल में तैनात चिकित्सक डॉ. अनुपम पल्लव का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वह 15 अगस्त को झंडारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद स्कूटी से कहीं जा रहे थे, तभी यह घटना घटी।


बताया जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डॉ. अनुपम पल्लव अस्पताल पहुंचे थे, जहां उन्होंने अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ध्वजारोहण किया। इसके बाद वह अपनी स्कूटी से रवाना हो गए। देर शाम जमानिया क्षेत्र की बड़ी नहर में एक हाथ पानी से बाहर दिखाई दिया, जिससे वहां मौजूद लोगों को शक हुआ। पास ही उनकी स्कूटी भी खड़ी मिली।


सूचना मिलते ही जमानिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनकी मौत दुर्घटना, आत्महत्या या किसी साजिश का नतीजा है।


प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. धनंजय आनंद ने बताया कि घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।


फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा। इस घटना से स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय समुदाय में शोक की लहर है।



By- Dhiraj Singh

No comments