अपहरण की साजिश नाकाम: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
सोनभद्र। थाना पिपरी पुलिस को सोमवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी। छह वर्षीय बच्ची के अपहरण के मामले में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित वांछित बदमाश चन्द्रेश कुमार बैठा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस बरामद किए।
सीओ पिपरी अमित कुमार ने बताया कि 31 अगस्त को पिपरी क्षेत्र में टॉफी देने के बहाने छह साल की बच्ची का अपहरण कर लिया गया था। इस घटना में नामजद आरोपी चन्द्रेश कुमार बैठा पुत्र जगदीश बैठा निवासी सगमापुतुर थाना धुरकी, जिला गढ़वा (झारखंड) फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सोमवार रात धौकी नाला के पास घेराबंदी की। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसे पकड़कर पुलिस ने सीएससी म्योरपुर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बरामदगी में पुलिस को एक तमंचा 315 बोर, एक कारतूस मिला है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय, उपनिरीक्षक राजेश जी चौबे, हेड कांस्टेबल मनीष, राजेश व शिवबदन, कांस्टेबल आशीष व अजीत शामिल रहे।
डेस्क
No comments