Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जन सेवा केंद्र संचालक से 50 हजार की लूट, असलहा लहराते हुए फरार नकाबपोश बदमाश




आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने जन सेवा केंद्र संचालक से पिस्टल की नोक पर 50 हजार रुपये लूट लिए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।


जानकारी के अनुसार, पीड़ित शाह आलम, निवासी दरियापुर नवादा, पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करता है। सोमवार देर रात वह केंद्र बंद कर रुपये से भरा बैग लेकर घर लौट रहा था। तभी कूबा पीजी कॉलेज के पास पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोक लिया।


शाह आलम ने बदमाशों को देख भागने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पिस्टल लहराकर धमकाया और बैग छीन लिया। विरोध करने पर उसे थप्पड़ भी मारा गया। रुपये लूटने के बाद आरोपी फरार हो गए।


सूचना पर मेहनाजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके की छानबीन की। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


सीओ लालगंज भूपेश पांडेय ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।



डेस्क

No comments