कोटवां गांव में किराना व्यवसाई के मकान पर गोली चलाने वालो में एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलिया : बैरिया क्षेत्र के कोटवा गांव में रंगदारी के मुकदमे में सुलह के लिए किराना व्यवसाई घनश्याम केशरी के मकान पर फायरिंग करने वाले चार नामजद आरोपियों में से किसी को बैरिया पुलिस अबतक गिरफ्तार नही कर पाई है किंतु विवेचना के क्रम में रेवती थाना क्षेत्र के पियरौटा गांव निवासी कुणाल सिंह का नाम प्रकाश में आने पर उन्हें बैरिया थाने में तैनात निरीक्षक क्राइम अशोक दत्त त्रिपाठी द्वारा सोमवार की देर शाम सुघर छपरा ढाले से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कहि जाने के लिए घर से निकला था। इंस्पेक्टर क्राइम अशोक दत्त त्रिपाठी के अनुसार उसपर पहले से भी एक मुकदमा बैरिया थाने में दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
By- Dhiraj Singh
No comments