बैरिया तहसील में प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी करने में विलंब से परेशानी, जिलाधिकारी से गुहार
बलिया : आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के लिए सबंधित पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद समय से इसे जारी नही करने से छात्रवृति के लिए आवेदन करने वाले व उत्तर प्रदेश पुलिस के उपनिरीक्षक पद के लिए आवेदन पत्र भरने के इच्छुक युवाओं को भारी असुविधा हो रही हैं। आरोप हैं कि सबंधित कम्प्यूटर ऑपरेटर ऑनलाइन रिपोर्ट लगाकर आवेदन पत्र को जारी करने में जानबूझकर देरी कर रहे हैं पहले से आये आवेदन पत्रों को जारी करने के बजाय निहित स्वार्थ वश बाद में आये आवेदन पत्रों को जारी कर रहा है जिससे रोज ही हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी बलिया/ उपजिलाधिकारी बैरिया का ध्यान अपेक्षित करते हुए इस संदर्भ आवश्यक कार्यवाई को गुहार लगाया है साथ ही अपेक्षा किया है कि नियमानुसार समय से प्रमाण पत्र जारी हो जिससे लोगों को अनावश्यक परेशानी ना हो।
By- Dhiraj Singh
No comments