मारपीट में पिता पुत्र घायल, दो पर मुकदमा दर्ज
बलिया : पुरानी रंजिश वश हुई मारपीट पिता पुत्र हुए घायल पीड़ित की तहरीर पर दो के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी।
घटना बैरिया पुलिस चौकी क्षेत्र के लीला छपरा गांव की है जहाँ पुरानी रंजिश वश टिंकू शाह को पड़ोसी बिरजू तुरहा व सोनू तुरहा द्वारा गांव के सामने ही एनएच 31 पर मंगलवार की शाम मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। मौके पर पहुँचे 112 नम्बर की पिआरबी वैन ने घायल टिंकू शाह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुँचाया। पुत्र के साथ मारपीट की सूचना पर टिंकू के पिता बिहारी तुरहा उलाहना देने के लिए आरोपियों के दरवाजे पर गए जहाँ आरोपियों उन्हें भी मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया और उनका एक हाथ तोड़ दिया। घायल बिहारी तुरहा को पड़ोसियों ने सोनबरसा अस्पताल पहुँचाया जहाँ घायल पिता पुत्र का इलाज हो रहा हैं। बिहारी तुरहा की तहरीर पर बैरिया पुलिस ने बिरजू तुरहा व सोनू तुरहा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है। सोनू तुरहा पहले के किसी आपराधिक घटना में जेल में था एक पूर्व जेल से छूटकर गांव में आया है।
By- Dhiraj Singh
No comments