स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई : बिना पंजीकरण संचालित दो क्लीनिक को सीएमओ ने कराया सील
गड़वार (बलिया) थाना क्षेत्र के रतसर में बुधवार को अचानक स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ पहुंचकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० संजीव बर्मन ने गैर पंजीकृत दो क्लिनिक को सील कर दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी को शिकायत मिली थी कि नगर पंचायत रतसर के गांधी आश्रम चौराहा स्थित सुशीला हेल्थ केयर व दीपलोक क्लीनिक गैर पंजीकृत है और अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। जिस पर मौके पर पहुंचे सीएमओ ने आवश्यक कागजात की जांच किया और दोनों क्लीनिकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए सील करा दिया। इसकी भनक लगते ही क्षेत्र में संचालित गैर पंजीकृत अस्पतालों के शटर बन्द हो गए और अफरा तफरी का माहौल हो गया। इस संबंध में सीएमओ डा०संजीव बर्मन ने बताया कि शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है कहा कि जनपद के सभी तहसीलों में जो भी गैर पंजीकृत अस्पताल है या तो वो अपना पंजीकरण करा ले नहीं तो बन्द कर लें। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई जनपद में निरंतर चलती रहेगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम में सीएमओ के साथ एसीएमओ डा०योगेन्द्र दास, डीएसओ डा० अभिषेक मिश्रा, सीएचसी रतसर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा०राकिफ अख्तर,स्टेनो ब्रजेश चौहान,शैलेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय
No comments