प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर "स्वस्थ नारी-सशक्त भारत" कार्यक्रम की हुई शुरुआत, सेवा- पखवाड़ा के रूप मनाने का लिया गया संकल्प
रतसर (बलिया) स्थानीय सीएचसी में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर "सेवा पखवाड़ा" के तहत ' स्वस्थ नारी-सशक्त भारत' कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के पूर्व खेलमंत्री उपेन्द्र तिवारी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उपेन्द्र तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को हमेशा प्राथमिकता दी है। उन्होंने आयुष्मान भारत, मातृत्व सुरक्षा योजना और पोषण अभियान जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि ये योजनाएं महिलाओं के जीवन स्तर को बेहतर बना रही हैं। अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हर नारी को सशक्त बनाना है। इसके पूर्व मरीजों को फल वितरण,स्वच्छता अभियान एवं एक पेड़ मां के नाम लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गड़वार मंडल अध्यक्ष उमेश सिंह और संचालन फेफना विधान सभा के संयोजक टुनटुन उपाध्याय ने किया। इस मौके भोला ओझा,उपेन्द्र पाण्डेय,मनोज सिंह,वेद कुमार, विनोद सिंह,सतीश उपाध्याय,शमीम अंसारी,बीपीएम आशुतोष सिंह, अनिल कुमार,मनीष मेहरोत्रा,पियूष बाबू मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई, साथ ही " सेवा पखवाड़ा " के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय
No comments