चांदपुर गांव में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर लगाए गए 1480 पौधे, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
गड़वार (बलिया) सेवा पर्व 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश में सेवा पर्व पर योगी सरकार 15 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में विकास खण्ड गड़वार क्षेत्र के चांदपुर ग्रामसभा में बुधवार को प्रधान प्रतिनिधि के देखरेख एवं वन विभाग के डीएफओ ज्योति यादव के नेतृत्व में चांदपुर व महाकरपुर भीटा पर 1480 फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। मौके पर उप क्षेत्रीय वन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर ज्योति यादव ने कहा कि जनपद में दिए गए शासन के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है। उन्होंने बताया कि जहां पर ग्राम सभा की जमीन खाली पड़ी है वहां पर पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। आज इस ग्राम सभा में शीशम,अमरूद, युकेलिप्टस सहित अन्य छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए। वहीं ग्राम सभा के सुनील सिंह, ब्रह्माशंकर यादव, सलमान अंसारी, पुतुल सिंह एवं शंभुनाथ गुप्ता ने एक-एक पौधे को गोद लेकर संरक्षण करने का संकल्प लिया। चांदपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पप्पु पाण्डेय ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए गांव में एक नई पहल की गई है। पौधा लगाना तो आसान है लेकिन उसका संरक्षण करना बहुत जरूरी है इसके लिए एहतियात बरता जाएगा ताकि पौधे वृक्ष का आकार ले सके। इस अवसर पर कुंज बिहारी सिंह,मनोज खरवार,श्री भगवान,रामबचन, विद्यानंद चौरसिया,मुन्ना सिंह,जंगली ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय
No comments