स्वस्थ्य नारी सशक्त समाज की रीढ़ : शिवशंकर चौहान
रेवती, (बलिया) देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पखवारा के तहत स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम का भव्य आयोजन सामुदायिक पर किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री शिवशंकर चौहान ने कहा कि “स्वस्थ महिला ही मजबूत समाज और सशक्त राष्ट्र की नींव रखती है। महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करना हम सबकी जिम्मेदारी है।”
कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार यादव,प्रशासनिक अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह , डॉ. धर्मराज, डॉ. बद्री यादव ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की चर्चा करते हुए बताया कि नियमित स्वास्थ्य जांच, पोषण, एनीमिया नियंत्रण और टीकाकरण ही मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने का सबसे प्रभावी उपाय है।
पुनीत केशरी
No comments