दशहरा पूजा में अराजक तत्वों पर रहेंगी कड़ी नजर : एडीशनल एसपी
रेवती, (बलिया) शारदीय नवरात्र में नगर में लगने वाले चार दिवसीय दशहरा मेला व विसर्जन जुलूस के मद्देनजर स्थानीय थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए एडीशनल एसपी कृपा शंकर ने कहा कि दशहरा पूजा में अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रहेगी। माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। पूजा तथा मेला सकुशल संपन्न कराने में कमेटी का पूरा सहयोग मिलना चाहिए। डीजे की आवाज मानक के अनुरूप हो,भक्ति गीतों का कैसेट बजे, पंडाल के पास सीसीटीवी कैमरे, आक्सीजन सिलेंडर व बालू की पर्याप्त व्यवस्था ,विसर्जन जुलूस के दौरान नशा का सेवन न हो आदि सुनिश्चित करना कमेटी की जिम्मेदारी है। कहा कि दशहरा पूजा को देखते हुए 500 लोगों को अभी से पाबंद किया गया है। उन्होंने थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नौशाद आलम, विद्युत विभाग के जेई आनंद कुमार बिंद के साथ पूजा पंडाल का स्थलीय निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में पूजा कमेटी के क्रमशः सतीष गुप्ता, चंद्रशेखर गुप्ता, विरेंद्र गुप्ता,मुकेश कसेरा, कौशल तुरहा, संतोष केशरी आदि ने अपने अपने आवश्यक सुझाव रखा। इस दौरान सीओ बैरिया फहीम कुरैशी, उपनीरिक्षक माखन सिंह, महेंद्र सिंह, सुशील श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव , अनिल कुमार केशरी आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments