बलिया में महिला ने जेठ पर कराई मुकदमा
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के गोंहिया छपरा निवासी धर्मेंद्र सिंह की पत्नी श्रीमती बबली सिंह ने अपने पुत्र पर प्राण घातक हमले का आरोप लगाते हुए अपने जेठ भोला सिंह पर बैरिया थाने में रविवार की शाम को प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक बैरिया मूलचंद चौरसिया ने बताया कि बबली सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि नाली के विवाद में मेरे जेठ ने मेरे पुत्र हर्षित सिंह पर कुदाल से हमला कर दिया जिससे उसका सर कट गया और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। बेहोशी के हालात में उसे सोनबरसा अस्पताल पहुँचाया गया। प्रार्थिनी की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
By- Dhiraj Singh
No comments