बीपीएचयू के नए भवन का विधायक ने किया उद्घाटन, कहा-एक ही छत के नीचे जांच की सारी सुविधा होगी मुहैया
गड़वार(बलिया) देश व प्रदेश के सरकार का लक्ष्य है कि एक ही छत के नीचे प्रत्येक अस्पतालों मे सभी प्रकार की जांच की सुविधा मुहैया हो। जिससे हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को कही भटकना न पड़े उक्त बातें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी के प्रांगण में सोमवार को ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट के नए भवन के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित क्षेत्रीय नागरिकों को संबोधित करते हुए
बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की विधायक केतकी सिंह ने कही। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती सिंह ने कहा कि विधानसभा में बाढ़ से प्रभावित गांव को बचाने के लिए जो कार्य पिछले तीन वर्षों में हुआ है वह अब तक नही हुआ था। विधानसभा में आठ बडे ठोकर और अठारह डैम्पनर बने है जिससे कम से कम चार दर्जन से अधिक गांवों का अस्तित्व बचाने में सफलता प्राप्त हुई है। हर ग्राम पंचायतों में सड़कों की जाल बिछाई जा रही है ग्राम सभाओं को मुख्य मार्गो से जोड़ने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।स्वास्थ्य के मामले में हम पीछे थे लेकिन विधानसभा के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चौबीसों घंटे चिकित्सकों की व्यवस्था एवं विभिन्न प्रकार के जांचों की मशीन लगाई जा रही हैं। जिसके क्रम में आज इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक कदम बढ़ा है।उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री पूज्य योगी जी एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक द्वारा जनपद को मेडिकल कॉलेज देने का काम किया है। इसके निर्माण का कार्य बहुत जल्द शुरू होगा।जिससे जनपद के लोगों को बलिया से बाहर जाकर इलाज करना पड़ता था वह अपने जनपद में ही होने लगेगा।श्रीमती सिंह ने कहा कि चौबीसों घंटे इलाज व जांच की व्यवस्था करा दिया गया हैं । जिसका लाभ पूरे जनपद के जनता को मिल रहा हैं।सरकारी अस्पतालों में हमारे क्षेत्र के गरीब आते हैं जो भी इनके साथ धोखा देगा उनको उनको किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा।जनता आठ बजे से दो बजे तक का जो समय हैं उसमें इन जांचों को करा सकता है इस समय अवधि में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी। अस्पताल परिसर में बने जर्जर आवासीय भवन, ट्रांसफार्मर,सोलर स्ट्रीट लाइट एवं भर्ती मरीजों के बेडों की संख्या बढ़ाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही यह सुविधा मुहैया करा दी जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.संजीव बर्मन ने कहा कि आज से इस क्षेत्र के मरीजों को जांच के नाम पर जो पैसे खर्च करना पड़ता था अब नहीं करने पड़ेंगे। इस अस्पताल में 27 प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख चंद्रभूषण सिंह,डा. एस.के.सिंह,पी.के. शुक्ला,डा.आर.के. श्रीवास्तव,डा. प्रशान्त,धर्मेन्द्र सिंह,विनय कुमार यादव,संतोष कुमार,विनय अग्रवाल,अरुण कुमार,नारायण जी,अरविंद,रांधा सिंह,जिला पंचायत सदस्य बिरजू साहनी,बालेंदु रजक,शैलेन्द्र राजभर,रेखा सिंह,ममता सिंह,राजेश सिंह, दीपू सिंह,लल्लन जी,राकेश महाजन,नारायण जी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नितेश सिंह,संचालन अप्पू सिंह तथा सबके प्रति आभार प्रकट प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० वरुण ज्ञानेश्वर ने किया।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय
No comments