Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गाय चराने गया युवक डूबा बाढ़ के पानी मे, मौत

 



बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र के बाजिदपुर के निकट बीएसटी बंधा पर गाय चरा रहे दलनछपरा निवासी अभिषेक कुमार यादव (18) वर्ष की मौत सोमवार गंगा के बाढ़ के पानी मे डूब जाने के कारण हो गई हैं। 

अभिषेक कुमार यादव बीएसटी बंधा के किनारे बाजिदपुर ढाला के पास अपनी गाय चरा रहा था उसकी गांव बाढ़ के पानी मे जाने लगी जिसे हाँकने के लिए वह ढाले पर गया जहाँ उसका पैर फिसलने कारण वह गंगा के बाढ़ के पानी मे डूब गया। पानी इतना गहरा था जिसमे वह डूबने लगा। आसपास के मवेशी चरा रहे लोग उसे बचाने के लिए दौड़े तब तक वह डूब गया। लोगों द्वारा उसे बाढ़ के पानी से निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा पहुंचाया गया जहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया थानाध्यक्ष दोकटी अनूपम जयसवाल ने बताया कि शव  को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



By- Dhiraj Singh

No comments