Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नगर पंचायत रेवती में जर्जर भवन और वृक्ष की नीलामी संपन्न

 



रेवती, (बलिया) नगर पंचायत रेवती के कार्यालय परिसर में मंगलवार को अपराह्न में जर्जर भवन तथा 3 अदद जर्जर वृक्षों की अलग-अलग नीलामी गठित समिति के समक्ष हुई। 

जर्जर भवन हेतु निर्धारित मूल्य 20415.00 के सापेक्ष नीलामी प्रक्रिया में प्रतिभागी 8 लोगों में झारखंडे सिंह, चौबेछपरा छेरडीह द्वारा उच्चतम 99 हजार की बोली लगाई गई।

वहीं जर्जर वृक्षों हेतु निर्धारित मूल्य 21026.00 के सापेक्ष नीलामी प्रक्रिया में प्रतिभागी 9 लोगों में संजय तिवारी, रेवती द्वारा उच्चतम 56 हजार की बोली लगाई गई।

इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, अधिशासी अधिकारी नौशाद आलम, अवर अभियंता मिथिलेश गौड़, वन दारोगा पवन कुमार तिवारी, सभासद प्रतिनिधि हीरालाल, लिपिक राधेश्याम वर्मा, कलयुगी पांडेय आदि उपस्थित थे।



पुनीत केशरी

No comments