कंपोजिट विद्यालय कुंवापीपर में दो स्मार्ट क्लास का ग्राम प्रधान ने किया उद्घाटन
रेवती,(बलिया) शिक्षा क्षेत्र रेवती अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय कुंवापीपर में दो कक्षाओं में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन ग्राम प्रधान विसुनपुरा अर्जुन सिंह चौहान द्वारा किया गया। अपने संबोधन में प्रधान ने कहा कि मेरे ग्राम सभा का एक भी बच्चा प्रारंभिक शिक्षा से वंचित नहीं रह पायेगा। ग्राम सभा मे चार वर्षों के कार्य काल में खोड़ाबीर बाबा के स्थान तह ताल में पर्यटन का कार्य, अंत्येष्टि स्थल, स्मार्ट पंचायत भवन का निर्माण,नाली,खडंजा आदि विकास की नई गाथा लिखी गई है। यह क्रम आगे भी चलता रहेगा। इस दौरान पंचायत सहायक सौरभ सिंह, प्रधानाध्यापक राजन कुमार,राकेश राजभर,सुनीता सिंह,अनीश पासवान ,राहुल यादव आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments