Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

छह सौ मीटर दूर नाले में मिला राजमिस्त्री का लहूलुहान शव

 



सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के डाला नगर में बुधवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब राजमिस्त्री संजय गोंड (35) का खून से लथपथ शव महुअरिया नाले में औंधे मुंह पड़ा मिला। मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान पाए गए, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


डाला वार्ड नंबर नौ नई बस्ती निवासी संजय गोंड राजमिस्त्री का काम करता था। परिजनों के मुताबिक, वह मंगलवार की शाम घर से गाय चराने निकला था। देर शाम गाय को घर पर छोड़कर अचानक कहीं चला गया और फिर वापस नहीं लौटा। देर रात तक खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार की सुबह टहलने निकले लोगों ने घर से करीब छह सौ मीटर दूर नाले में उसका शव देखा और पुलिस को सूचना दी।


घटनास्थल से शराब व नमकीन के पैकेट, प्लास्टिक गिलास और मृतक की चप्पल भी बरामद हुई है। नाले के आसपास खून के छींटे और पौधों की पत्तियों पर भी खून के निशान मिले। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी रणधीर मिश्र, चोपन एसओ विजय कुमार चौरसिया और डाला चौकी इंचार्ज आशीष कुमार पटेल ने बारीकी से जांच की। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य इकट्ठा किए।


परिजनों का कहना है कि संजय की हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है। पुलिस का कहना है कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।



डेस्क

No comments