Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पूर्व विधायक के करीबी के तीन वाहन जब्त, तीन अब भी फरार

 



ज्ञानपुर। जिला मजिस्ट्रेट की अदालत के आदेश पर पुलिस ने पूर्व विधायक विजय मिश्रा के करीबी एवं गैंगस्टर केस में आरोपित आनापुर प्रधान चंदन तिवारी और गोपाल कृष्ण तिवारी उर्फ बुल्ले के वाहनों पर शिकंजा कस दिया है। कोर्ट ने इनकी कुल छह गाड़ियों को जब्त करने का आदेश दिया था, जिनकी कीमत 11 लाख 58 हजार रुपये आंकी गई है।


पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से 10 लाख की स्कार्पियो, 35 हजार का एक्टिवा और 20 हजार की कीमत की अपाची बाइक जब्त कर लीं। इन तीन वाहनों की कुल कीमत 10 लाख 55 हजार रुपये बताई जा रही है। वहीं बाकी तीन गाड़ियां पुलिस के हाथ नहीं लग सकीं।


अदालत ने जिन वाहनों को सीज करने का आदेश दिया था उनमें एक स्कार्पियो, दो अपाची, एक स्कूटी, एक पल्सर और एक एक्टिवा शामिल थे। पुलिस जब कार्रवाई करने पहुंची तो तीन वाहन मौके से गायब मिले। अभियुक्त गोपाल कृष्ण की पत्नी सुधा ने बताया कि बाकी वाहन किसके पास हैं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।


गैंगस्टर के तहत चल रही इस कार्रवाई की कमान सीओ चमन सिंह चावड़ा के नेतृत्व में की गई। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि अपराधियों की अवैध संपत्तियों और संसाधनों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



डेस्क

No comments