Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सरयू नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि, चक्की बाजार के निकट कटान के जद में एक दर्जन से अधिक मकान



बलिया : सरयू नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण नदी का जलस्तर खतरे के बिंदु से 25 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है बावजूद इसके सुरेमनपुर दियरांचल के गांव में बाढ़ का कोई असर फिलहाल दिखाई नहीं दे रहा है। जलस्तर के खतरे के निशान से ऊपर जाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी बैरिया आलोक प्रताप सिंह ने शिवाल मठिया, गोपाल नगर टाड़ी सहित दियरांचाल के गांवो का भ्रमण किया। नदी जलस्तर को देखा। उप जिलाधिकारी ने बताया की सुरेमनपुर दियरांचल में सरयू नदी का पानी नदी के पेटे में ही है कहीं पर बाढ़ का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है स्थिति बिल्कुल सामान्य है।


गंगा उसपार चक्की नौरंगा व चक्की बाजार के निकट कटान के जद में एक दर्जन से अधिक मकान है । फलस्वरूप यहाँ के लोगो की परेशानी फिलहाल कम होती दिखाई नही दे रही हैं। प्रधान सुरेंद्र ठाकुर, पूर्व प्रधान राजमंगल ठाकुर, विनोद ठाकुर व संजय ठाकुर ने बताया कि गंगा में पानी कम हो गया है किंतु उतरती धारा के साथ कटान तेज हो गया है। नौरंगा के सामने उपजाऊ खेत तेजी से गंगा में समा रहे है वही चक्की नौरंगा बाजार का अस्तित्व समाप्त होने की आशंका बढ़ गया है।




पिछले 24 घंटे में एक भी आशियाना गंगा नदी के कटान से कट कर नदी में विलीन नहीं हुआ है कुछ मकानों को खतरा जरूर है लोगों को उसे खाली करने को कह दिया गया है बाढ़ समाप्त होने के बाद कटान पीड़ित लोगों को बसाने के लिए दयाछपरा में जमीन की व्यवस्था की जाएगी। नौरंगा में लेखपाल, राजस्व निरीक्षक को चौबीसों घंटे मौजूद रहने का निर्देश दिया गया हैं।


आलोक प्रताप सिंह उपजिलाधिकारी बैरिया



By- Dhiraj Singh

No comments