सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के निकट बलिया छपरा रेललाइन के नीचे बिछाई गई केबिल के बार बार क्षतिग्रस्त होने अजीज ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बलिया : सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के निकट बलिया छपरा रेललाइन के नीचे से बिछाई गई बिजली विभाग की भूमिगत हाई टेंसन का केबिल को तत्काल बदल कर उसे ठीक नही किया गया तो क्षेत्र के दर्जनभर गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद हो सकती है साथ ही दुर्घटना होने की आशंका बढ़ी हुई है। इस संदर्भ में ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को उपजिलाधिकारी बैरिया आलोक प्रताप सिंह को ज्ञापन देकर हस्तक्षेप की गुहार लगाया । साथ हि ग्रामीणो ने आग्रह किया कि आप अगर हस्तक्षेप नही करेंगे तो बड़ा हादसा हो सकता हैं। ग्रामीणों के आग्रह के बाद उपजिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता मूलचंद शर्मा को फोन करके निर्देशित किया कि तत्काल क्षतिग्रस्त भूमिगत विद्युत केबिल को ठीक कराये। अधिशासी अभियंता ने उपजिलाधिकारी को भरोसा दिलाया कि इस बाबत उपखंड अधिकारी को निर्देशित किया हूँ जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। उल्लेखनीय हैं की दो वर्ष पूर्व से ही भूमिगत बिजली का केबिल क्षतिग्रस्त है बार बार केबिल ब्रस्ट हो जा रहा है जिससे क्षेत्र के चाईछपरा, शिवाल, अधिसीझूआ, बिसुनपुरा, गंगापुर, सुरेमनपुर, दुर्जनपुर, हेमन्तपुर सहित एक दर्जन गांवों की विद्युत आपूर्ति आये दिन ठप हो जा रही हैं। ज्ञापन देने वालों में चंद्रमा पाल, सुशील तिवारी, विनोद यादव, ओमप्रकाश सिंह आदि शामिल हैं।
By- Dhiraj Singh
No comments