Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेवती रेलवे स्टेशन जाने वाले क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग पर आएं दिन यात्री हो रहे चोटिल



 

रेवती (बलिया) नगर पंचायत के पानी टंकी से रेलवे स्टेशन जाने वाला डेढ़ किलो मीटर लंबा संपर्क मार्ग सिंगल / एकल है। पानी टंकी समीप के शुरूआत में तथा रेलवे क्रासिंग से पहले राजभर बस्ती के समीप दो जगह सड़क पश्चिम साईड से क्षतिग्रस्त है। इस मार्ग पर नगर पंचायत, ब्लाक मुख्यालय कार्यालय होने हमेशा लोगों का आवागमन लगा रहता है। प्रतिदिन जिला मुख्यालय सहित सुदूरवर्ती महानगरों को जाने के लिए हजारों यात्री इस मार्ग से रेलवे स्टेशन जाते हैं। रास्ता सिंगल तथा क्षतिग्रस्त होने से आए दिन ई रिक्शा पलटने से यात्री घायल हो जाते हैं। वर्ष 2022- 2023 में संपर्क मार्ग की मरम्मत कार्य हुआ था। दैनिक रेलयात्री कीर्तन चौहान ने शासन व संबंधित पी डब्लू विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए जनहित में इसकी मरम्मत किए जाने की मांग की है।




पुनीत केशरी

No comments