एआईएमआईएम के नेता शौकत अल्ली द्वारा राजा सुहेलदेव पर कथित टिप्पणी के विरोध में सुभासपा कार्यकर्ताओं ने फुका पुतला
मनियर, बलिया। राजा सुहेलदेव पर AIMIM के नेता शौकत अली द्वारा कथित टिप्पणी के आरोप में सुभासपा कार्यकर्ताओं ने बड़ागांव बाजार में पुतला फूफा। क्षेत्र के बड़गांव बाजार में बुधवार की देर शाम सुभासपा के जिला पंचायत सदस्य कुजन राजभर के नेतृत्व में सुभासपा कार्यकर्ताओं ने शौकत अली खान का पुतला पुरे बाजार में घुमाया व नारेबाजी करते हुए कहा कि शौकत अली होश में आओ, शौकत अल्ली की तीन दवाई जूता चप्पल और पिटाई। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि कुछ दिन पहले राजा सुहेलदेव पर शौकत अली खान ने विवादित टिप्पणी की थी जिसके विरोध में प्रदर्शन किया गया व पुतला जलाया गया। इस मौके पर मिथिलेश राजभर, दीपू सिंह, शैलेश राजभर, मनोज राजभर, अशोक राजभर, राजू राजभर, छितेश्वर राजभर, लाल बाबू राजभर सहित इत्यादि लोग रहे।
मनु तिवारी
No comments